जौनपुर, दिसम्बर 25 -- जौनपुर,कार्यालय संवाददाता। प्रसव पीड़ित महिलाओं को सुविधा और संसाधन देने का दावा भले होता हो, लेकिन जिला मुख्यालय के महिला जिला अस्पताल की हकीकत देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां लगी लिफ्ट करीब पांच दिनों से खराब पड़ी है। ऐसे में यहां पहुंचकर प्रसव कराने वाली महिलाओं के तीमारदारों को हांफना पड़ रहा है। हालांकि अधिकारियों ने दावा किया कि लिफ्ट जल्द ही बन जाएगी। महिला जिला अस्पताल और पुरुष जिला अस्पताल पास में ही बना है। महिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर यानी गेट से प्रवेश करते ही बाएं तरफ लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर है। यानी प्रसव पीड़ित महिलाएं जब जाती हैं तो यहां प्रसव कराया जाता है। प्रसव के बाद महिलाओं को वार्डों में शिफ्ट कराने की व्यवस्था है। फर्स्ट फ्लोर पर ओपीडी का संचालन होता है। जबकि सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर ...