महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बहुत जल्द पाइप लाइन से लिक्विड ऑक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए लिक्विड ऑक्सीज प्लांट से पाइप लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो मार्च से प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इससे दोनों अस्पतालों में सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। 100 बेड वाले जिला अस्पताल और 100 बेड वाले जिला महिला अस्पताल में हर रोज एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों की भीड़ के चलते अस्पताल हमेशा फुल रहता है। बीमारी से गंभीर मासूम और नवजात पीड़ितों के लिए आईसीयू और एसएनसीयू के अलावा महिला अस्पताल में लेबर रूम से लेकर गाइनी ओटी और पीएनसी में बेड पर ऑक्सीजन देने के लिए पाइप लाइन लगी हैं। अभी तक हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले...