महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा जिला अस्पताल परिसर में आगामी अक्टूबर तक चलने वाली चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया। मंत्री ने पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिपं अध्यक्ष रविकांत पटेल सहित तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। केन्द्रीय मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि हम सब को इस चित्र प्रदर्शनी से सीख लेनी चाहिए कि एक गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति देश के उच्च पद पर किस तरह आसीन हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एक गरीब परिवार से होते हुए भी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत इस महान उपलब्धि को प्राप्त...