मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। मंडलीय जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में स्टॉल पर मौजूद डॉक्टरों ने मरीजों की सेहत की जांच करने और दवा देने के साथ ही स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़े जरूरी तरीके बताए। अस्पताल परिसर में मेले के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के कार्ड भी बनाए गए। मेले का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने फीता काट कर किया। इस दौरान बिग स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और चिकित्सकों के साथ ही काफी स...