फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर। शासन से हार्ट के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए गए टेनेक्टेप्लाज इंजेक्शन सोमवार को पहले मरीज को लगाया गया। इसकी बाजार में कीमत 56 हजार रुपए है। यह इंजेक्शन मुफ्त में लगाया गया। शहर के नई तहसील निवासी 52 वर्षीय जय कृष्ण सोमवार को सीने में दर्द की समस्या पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। डाक्टर ने जांच की तो पता चला उन्हें हार्ट अटैक आया हुआ है। मौजूद ईएमओ डॉ. लवीश ने सीएमएस डॉ. राजेश कुमार की मौजूदगी में मरीज को इंजेक्शन लगाया। जिससे उनको तुरंत राहत मिली। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए कानपुर कार्डियोलाजी रेफर कर दिया गया। सीएमएस ने बताया कि इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध है। हार्ट अटैक के मरीजों को तुरंत राहत दिलाने में यह काम आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...