हरदोई, मई 13 -- हरदोई। जिला अस्पताल परिसर में एक शातिर अपराधी ने एक मरीज की जेब से 500 रुपये निकाल लिए। उसके बाद महिला के कुंडल नोचने का प्रयास किया। इस बीच लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। जिला अस्पताल के परिसर में सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे एक शातिर अपराधी ने मिरगावां गांव निवासी अमरदीप के जेब से 500 रुपये निकाल लिए। इसके बाद बिलग्राम चुंगी निवासी पुष्पा गुप्ता के कुंडल नोचने का प्रयास किया। दोनों ही पीड़िताओं ने शोर कर दिया। इससे मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर ओपीडी की तीसरी बिल्डिंग के लिफ्ट के पास पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...