बिजनौर, अक्टूबर 2 -- राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में पहुंच गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां आयुष विंग वाले भवन में शिफ्ट होने पर पहले दिन ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। अवकाश होने के बावजूद यहां मौजूद डा. ऊषा कुशवाहा ने देर तक मौजूद रहकर मरीजों को देखा। गौरतलब है कि राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय के पास अपना भवन नहीं है। पहले यह जिला अस्पताल में ही संचालित था, लेकिन जिला अस्पताल के मेडिकल कालेज से संबद्ध होने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इसे लोक समाज केंद्र के पुराने भवन में स्थानांतरित कर दिया था। यहां ईंटों का पुराना जर्जर लिंटर था और बीती 3-4 सितंबर की रात बारिश के कारण छत का काफी हिस्सा गिर गया था। इसके बाद अफसरों के निर्देश पर निरीक्षण को आई टीम ने इसे कंडम घोषित कर द...