सहारनपुर, जनवरी 13 -- जिला अस्पताल परिसर में कहासुनी होने पर युवक के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के चार आरोपियों को थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर मारपीट करने के साथ ही हंगामा करने का भी आरोप है। आरोपियों के खिलाफ पीडि़त युवक ने तहरीर दी थी। थाना जनकपुरी में बिलाल पुत्र मामू निवासी पंजाबी बाग कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि कहासुनी होने पर चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की और हंगामा किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम को लगाया। पुलिस ने आरोपी सागर पुत्र मेसोराम निवासी मोहल्ला मूंगागढ़, अमन उर्फ काक्का पुत्र बिट्टू निवासी नुमाइशकैम्प, शक्ति उर्फ शानू पुत्र रामसिहं निवासी शांतिनगर राजकुमार पुत्र सोमप्रकाश निवासी केशव...