जौनपुर, फरवरी 20 -- जौनपुर, संवाददाता। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल में विगत सप्ताह से अधिक समय तक मोतियाबिन्द का आपरेशन नहीं हो रहा था। लेकिन बुधवार से आपरेशन शुरू हो गया है। विभाग की मानें तो आपरेशन करने वाली मशीन में गड़बड़ी के चलते कार्य ठप चल रहा था। विगत दिनों मोतियाबिन्द का आपरेशन कराकर जाने वालों का आरोप है कि कई ऐसी दवाइयां हैं जो बाहर से लिखी जाती हैं। जिला पुरुष अस्पताल में तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। ओपीडी तीनों चिकित्सक की रहती हैं। लेकिन मोतियाबिन्द का आपरेशन सप्ताह में दो-दो दिन एक-एक चिकित्सक की ड्यूटी रहती है। तीनों नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रतिदिन लगभग सौ से सवा सौ की ओपीडी करते हैं। लेकिन पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से मोतियाबिन्द के मरीजों का आपरेशन नहीं हो रहा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार मशीन में खराबी आ...