रामपुर, सितम्बर 18 -- मरीजों की सहूलियत के लिए जिला अस्पताल में 80 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बुधवार से शुरू हो गई है। बुधवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपा सिंह ने लैब का शुभारंभ किया। लैब में करीब 117 प्रकार की जांचें मरीजों की हो सकेंगी और 24 घंटे इसका संचालन किया जाएगा। जिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब में सीबीसी, डेंगू, मलेरिया, थायराइड समेत 20 से अधिक प्रकार की खून की जांच होती है। टीबी और एचआईवी की जांच अलग-अलग कक्षों में होगी। मरीजों को जांच के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। मरीजों को एक ही स्थान पर जांच की सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाकर तैयार की गई है। जिस पर बीते करीब डेढ़ साल से काम चल रहा था। यह ...