बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- मौसम बदलने से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं मलेरिया के केस भी सामने आ रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में एक मरीज की डेंगू एनएस-1 किट से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब डेंगू के मरीजों की संख्या सात और मलेरिया के 34 मरीज हो गए हैं। बारिश के बाद जलजमाव और मच्छरों की तादात बढ़ने से संक्रामक बीमारियों ने हमला बोल दिया है। बुखार इन दिनों लोगों के शरीर को तोड़ रहा है। घर-घर में बुखार और टाइफाइड से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की सुबह से लाइन लगी रही। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लंबी लाइन देखने को मिली। सबसे ज्यादा बुखार के मरीज इलाज को पहुंचे। वहीं बुखार होने ...