रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। जिला अस्पताल में सोमवार को एक बाहरी व्यक्ति पीलिया की देसी दवा देते पकड़ा गया। आरोपी दवा देने के नाम पर रुपये वसूल रहा था। सीएमएस ने एक महिला की शिकायत पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। व्यक्ति ने महिला को पीलिया की दवा दी और उससे 500 रुपये लिए थे। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सागरपुर की रहने वाली महिला मुजरीन सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना के पास शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति ने पीलिया की देसी दवा दी और उससे 500 रुपये ले लिए। सीएमएस ने तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल परिसर के अंदर से पकड़ लिया। महिला ने बताया कि वह अस्पताल में पीलिया की दवा लेने के लिए आई थी, जहां व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उसने पीलिया की देसी दवा के लिए महिला से 500 रुपये लिए थे और महिला को देसी दवा लाकर दी थी। सीए...