शामली, जुलाई 2 -- जिला अस्पताल में फुल्ली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर खून जांच मशीन पिछले मंगलवार को सेंसर खराब होने के कारण ठप हो गई है। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसके चलते मरीज खून की जांच कराने के लिए सीएचसी या निजी पैथोलाजी लैब की और रूख करना पड़ रहा था। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में रोजाना करीब 150 मरीजों को ओपीडी में बैठे डाक्टर लीवर, किडनी व दिल जांच कराने के लिए सलाह देते है। जिनकी जांच जिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब में निःशुल्क की जाती है। वहीं, जिला अस्पताल में मंगलवार को अचानक मशीन का वाटर सेंसर खराब होने के कारण खून जांच करने वाली फुल्ली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन के बंद हो गई। जिस कारण मरीजों व तीमरदारों को सीएचसी या निजी पैथोलॉजी लैब का रूख करना पड़ रहा था। जहां मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में...