नैनीताल, अप्रैल 15 -- नैनीताल, संवाददाता। दो दिन के अवकाश के बाद बीडी पांडे जिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में करीब साढ़े चार सौ मरीज पहुंचे। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित शामिल रहे। डिस्पेंसरी में भी लंबी लाइन लगी रही। अस्पताल में चार दिन बाद अल्ट्रासाउंड हुए। इससे मरीजों को काफी राहत मिली। बीडी पांडे अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार को रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश में होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए थे, जबकि रविवार और सोमवार को अवकाश के चलते अस्पताल बंद था। इस कारण चार दिन बाद अल्ट्रासाउंड होने से मरीजों को राहत मिली। जिला अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डॉ़ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अवकाश के बाद अस्पताल खुलने पर मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। उन्होंने करीब 90 मरीजों का उपचार किया। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द आदि की समस...