मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- मंडलीय जिला अस्पताल में 35 वर्षीय मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. शेर सिंह कक्कड़ ने बताया कि मरीज के कूल्हे में काफी अच्छी गुणवत्ता का इंप्लांट प्रत्यारोपित किया गया, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है। मुरादाबाद निवासी मरीज फुरकान इसकी फीस चुकाने में असमर्थ था बेहतर इंप्लांट के साथ हिप रिप्लेसमेंट करने के लिए उसकी मदद जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के फंड से की गई। अस्पताल में इसी तरह से अब तक दस से अधिक मरीजों की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...