नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में रविवार देर रात लगी आग आठ मरीज जिंदा जल गए। नोएडा के सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव के क्या इंतजाम हैं, इसकी सोमवार को आपके अखबार हिन्दुस्तान की टीम ने पड़ताल की। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में आईसीयू में व्यवस्था तो ठीक मिली लेकिन विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में बच्चों को बाहर लाने के लिए रैंप नहीं है। ऐसे में आपदा की स्थिति में मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालना मुश्किल होगा। जिला अस्पताल में पहली मंजिल पर स्थित आईसीयू में 20 बिस्तर हैं। इनमें आईसीयू दो में पांच और बाकी बिस्तर आईसीयू एक में हैं। बिस्तरों पर मरीज भर्ती थे। आईसीयू में प्रवेश करते ही एक-एक अग्निशमन उपकरण लगा था। स्टाफ से बातचीत में पता लगा है कि आईसीयू के छत पर फायर स्प्रिंकलर लगे हु...