गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला अस्पताल में एक्सरे प्रिंटिंग मशीन में एक पार्ट के टूट जाने के कारण मरीजों को एक्सरे के बाद रिपोर्ट की हार्डकॉपी नही मिल पा रही है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं और स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करने वाले मरीजों को हो रही है। उन्हें मशीन ठीक होने तक इंतजार करना पड़ेगा। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 के आसपास मरीज हाथ, पैर, कमर सहित शरीर के विभिन्न अंगों के दिक्कत आने पर डिजिटल एक्सरे करवाने के लिए आते हैं। अस्पताल द्वारा मरीजों को जांच के बाद मशीन की स्क्रीन पर दिखने वाले एक्सरे की फोटो लेकर डॉक्टर को दिखाने की छूट दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार टूटे हुए भाग को मंगाया गया है। एक से दो दिन में मशीन को ठीक कराकार जांच फिर से शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...