सोनभद्र, अप्रैल 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। मेडिकल कालेज से संबंद्ध होने के बाद भी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं। मरीजों को ब्लड जांच कराने के बाद दूसरे दिन रिपोर्ट दी जा रही है। जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। मरीजों को अस्पताल में दो दिनों का समय निकाल कर आना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। भीषण गर्मी की शुरूआत होते ही जिला अस्पताल की ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। कर्मचारियों की कमी और कई मशीनें पुरानी होने के कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। औसतन ढाई सौ से तीन सौ मरीजों के सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। अभी गर्मी बढ़ने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। अस्पताल में ओपीडी के मरीजों के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक ही सैंपल लेने की व्यवस्...