रामपुर, फरवरी 4 -- जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। इनमें सर्दी, खांसी और बुखार के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्याओं के मरीज भी डाक्टर के पास में उपचार को पहुंचे थे। डाक्टरों ने कुछ मरीजों को अल्ट्रासाउंड की जांच कराने का परामर्श दिया मगर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष ओपीडी के समय बंद रहा है। यहां पर न तो रेडियोलाजिस्ट बैठे और न ही उनका सहयोगी स्टाफ। ऐसे में अल्ट्रासांड कराने पहुंचे मरीजों को यहां से वापस लौटना पड़ा। मरीजों का कहना था कि अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर निशुल्क जांच व दवा के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में संसाधन तो पर्याप्त हैं मगर इनका सही रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है। अब अल्ट्रासाउंड सेवा को ही लेते हैं। यहां पर रेडियोलाजिस्ट के दो पद हैं मगर पिछले कुछ वर्षों से एक ही पद पर तैनाती है। डा....