शामली, मार्च 18 -- जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब, अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के भरोसे चल रही है। जहां मरीजों की ब्लड जांच ब्लड सैंपल लेने से लेकर मरीजों की जांच रिर्पोट कम्प्यूटर से निकालने तक का कार्य सुरक्षा कर्मी कर रहे है। प्रशिक्षित न होने के कारण मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला अस्पताल शुरू हुए करीब छह साल हो गए है। जहां रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीज अपना इलाज कराने पहुच रहें है। जिसके चलते सैकडों मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सक ब्लड जांच कराने की सलाह देते है। जिसके चलते मरीज अपनी जांच कराने के लिए जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब पहुचते है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में एक पैथोलॉजिस्ट, तीन लैब टेक्नीशियन के अलावा एक कम्प्युटर आपरेटर व एक प्रक्षिशू की भी कार्यरत है, लेकिन यहां मरीजों के ब्लड सैंपल सुर...