बुलंदशहर, मई 17 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में घायलों के उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। कुछ देर बाद जैसे ही घायल लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो उनका तत्काल उपचार शुरू हो गया। डीएम-एसएसपी और कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की प्राचार्या ने काफी देर तक जिला अस्पताल में मौजूद रहकर घायलों का उपचार कराया। घायल यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल बेहद गमगीन नजर आया। अधिकांश घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार तड़के जहांगीराबाद क्षेत्र में पंजाब से मजदूरी कर कई लोग शाहजहांपुर और हरदोई लौट रहे थे। कैंटर की आगे चलते ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे तक अभियान चलाते हुए वाहनों में ...