महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में आए मरीज को अपने प्राइवेट हास्पिटल में ले जाने के प्रयास में गुरुवार की देर रात दो प्राइवेट अस्पताल के संचालक व कर्मी आपस में भिड़ गए। एक संचालक ने अपने और सहयोगियों को बुला लिया। पत्थरबाजी होने लगी। लोहे की राड से मारपीट में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर का सिर फट गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट के बाद आरोपित कार व बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला। इस मामले में पुलिस ने घायल डॉक्टर की तहरीर पर दूसरे प्राइवेट अस्पताल के आरोपित कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिला अस्पताल में गुरुवार की रात गंभीर रूप से घायल एक मरीज को लेकर परिजन इलाज कराने पहुंचे थे। मरीज का पैर फ्रैक्चर था। रात नौ बजे के करीब चौपरिया व चिउरहा में स्थित...