फिरोजाबाद, अगस्त 9 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 पर शुक्रवार को एक वृद्ध का शव पड़ा मिलने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। वह अस्पताल में भर्ती मां को लेने आए थे, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौट सके। शुक्रवार सुबह लोगों ने जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी यहां पहुंच गई तथा शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। बाद में मौके पर पहुंचे वृद्ध के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। थाना नारखी क्षेत्र के गढी छत्रपति स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी मृतक के भाई मुकेश शर्मा ने मृतक की पहचान अपने बड़े भाई 65 वर्षीय दीनू शर्मा पुत...