अमरोहा, सितम्बर 18 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बिगड़ी जच्चा-बच्चा की हालत में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुधार है। अफसरों को अस्पताल की ओर से नोटिस का जवाब मिलने का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कनेटा रोड निवासी शाहरुख ने पत्नी सुगरा को बीती 15 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि इस दौरान चिकित्सक ने लापरवाही बरती। नार्मल डिलीवरी के दौरान बच्चा खींचने से सुगरा का गर्भाशय फट गया। नवजात की हालत भी बिगड़ गई। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.ध्रुवेंद्र कुमार ने मंगलवार को निजाम हेल्थ केयर अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर सील कर दिया। चिकित्सक को नोटिस जारी कर दिया गया। डा.ध्रुव...