संभल, फरवरी 26 -- बेटियों को लेकर समय के साथ समाज की सोच बदल रही है और इसका प्रमाण संभल जिला अस्पताल में जन्मे बच्चों के आंकड़ों से मिलता है। एक अप्रैल 2024 से 20 फरवरी 2025 तक जिला अस्पताल में कुल 4805 बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें से 2443 बेटियां हैं। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि समाज में बेटियों को अब पहले से अधिक सम्मान और स्वीकृति मिलने लगी है। पिछले वर्षों में बेटों की संख्या अधिक देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार बेटियों का अनुपात बढ़ा है। समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी सरकारी योजनाओं, शिक्षा और जागरूकता अभियानों का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है। लोग अब बेटियों के जन्म को गर्व और खुशी से स्वीकार कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक बदलाव है। बेटियों के जन्म को लेकर अब सोच में बड़ा परिवर्तन आ रहा है। जहां पहले बेटों को प्राथमिकता दी जाती थी,...