बुलंदशहर, जून 25 -- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बेटी को दिखाने पहुंचे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ईएमओ की बहस हो गई। आरोप है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से ईएमओ ने अभद्रता कर दी। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और हंगामा हो गया। मामला जब स्वास्थ्य अधिकारियों तक पहुंचा तो दोनों का फैसला कराया गया। कर्मचारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी करीब नौ वर्षीय बेटी को परेशानी होने पर इमरजेंसी पहुंचा। कर्मचारी ने डाक्टरों से बेटी का इलाज कर ड्रिप लगाने के लिए कहा। इस बात पर डॉक्टर ने आपत्ति जताई तो दोनों में बहस हो गई। इस दौरान दोनों में नोकझोक होने लगी। आवाज सुनकर वहां भीड़ एकत्र हो गई। कर्मचारी ने अस्पताल के अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को बुला लिया। कई डॉक्टर ...