अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। बदलते मौसम में अन्य बीमारियों के साथ ही अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में बुखार के 13 मरीज पहले से ही भर्ती हैं। शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी में बुखार के 28 नए मरीज सामने आए। बदलते मौसम के असर से बीमारियों के बढ़ते ग्राफ के बीच अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे हुए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 913 मरीजों के पर्चे बने। ओपीडी में खांसी, जुकाम, नजला, डायफाइड, डायरिया, एलर्जी, दमा, आंखों और फेंफड़ों में संक्रमण के मरीजों के अलावा अस्पताल की फीवर डेस्क पर बुखार के 28 मरीज इलाज कराने आए। गंभीर हालत के मरीजों की डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच के बाद उन्हें अस्पताल के वार्डों में भर्ती किया गया। इनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अस्पताल के वार्डों ...