रामपुर, मई 17 -- मौसम में बदलाव होने से बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। ऐसे मरीजों की जिला अस्पताल में भीड़ लग रही है। जिला अस्पताल में शनिवार को सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कमरे के आगे मरीज उपचार कराने को लाइन में लगे हुए हैं। अस्पताल में पैथोलाजी लैब और सीटी स्कैन के बाहर भी मरीजों की काफी भीड़ है। डाक्टरों ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। नियमित रूप से दवाओं का सेवन करते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...