मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- जनपद के लोग इन दिनों विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोई घर ऐसा नहीं है, जिसमें बुखार या अन्य किसी प्रकार की शारीरिक बीमारी की समस्या न हो। कई दिन के अवकाश के बाद खुले जिला चिकित्सालय में बीमार लोगों की काफी भीड़ रही। इन दिनों बड़ों के साथ-साथ बच्चों में अधिक बीमारी का प्रकोप है। दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को खुले जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को बीमार लोगों की काफी भीड़ देखी गई। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी भी 2000 हजार से अधिक रही। जिला चिकित्सालय के सीनियर फिजीशियन डा. योगेन्द्र कुमार त्रिखा ने बताया कि इन दिनों सबसे अधिक बुखार, कफ कोल्ड, उल्टी-दस्त व पेट दर्द आदि की समस्या से ग्रसित मरीज अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंच रहे हैं। -- बुखार आदि के मरीजों की 500 से अधिक ओपीडी डा. योगेन्द्...