सहारनपुर, मई 3 -- सहारनपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को बिजली व्यवस्था ठप होने के चलते एक्स-रे सेवा पूरी तरह बाधित रही, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसका असर सीधे जिला अस्पताल की सेवाओं पर भी पड़ा। अस्पताल प्रबंधन की माने तो सुबह हुई बारिश से बिजली ठप हो गई, जिससे एक्स-रे मशीन काम नहीं कर सकी। अस्पताल में रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों के एक्स-रे होते है, लेकिन शुक्रवार को आने वाले सभी मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। कुछ मरीज सुबह से लेकर दोपहर तक इंतजार करते रहे, लेकिन व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई। जिला अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था तो है, लेकिन एक्स-रे मशीन भारी लोड पर चलती है, इसलिए उसके लिए पर्याप्त पावर सप्लाई ...