उरई, नवम्बर 7 -- उरई। जिला अस्पताल में स्वतंत्र फीडर से निर्बाध आपूर्ति बार-बार बाधित होने पर अस्पताल के सीएमएस ने प्रमुख सचिव और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ दक्षिणांचल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ जिले के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए स्वतंत्र फीडर बनाया गया है और इसके लिए दोनों अस्पतालों में फीडर से अंडर ग्राउंड केबल बिछाई गई है। वहीं आए दिन फीडर में गड़बड़ी से अस्पतालों की बिजली व्यवस्था बाधित होने से मरीजों की आकस्मिक सेवाओं से लेकर सभी जांच कार्य आदि प्रभावित हो रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण गुरुवार को फीडर में खराबी से जिला अस्पताल की 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से स्वास्थ्य सेवाएं धड़ाम हो गई थी। बि...