रामपुर, अगस्त 21 -- जिला अस्पताल में बुधवार को सुबह के समय में बिजली न आने से दिक्कतें हुई। सुबह छह बजे के करीब अस्पताल में थोड़ी देर के लिए बिजली गुल रही थी, इसके बाद जनरेटर को चलाकर आपूर्ति दी गई। दिन में भी कई बार बिजली की ट्रिपिंग से समस्या उत्पन्न हुई। नवाब गेट बिजली घर से सप्लाई बीते दो दिनों से खराब चल रही है। इस वजह से जिला अस्पताल में भी बिजली आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को सुबह के समय नवाब गेट बिजली घर से सप्लाई बंद होने के बाद अस्पताल की बिजली गुल हो गई। हालांकि सुबह छह बजे के समय अस्पताल में ओपीडी खुली नहीं थी। इस वजह से यहां मरीज भी कम थे। कुछ देर बाद जनरेटर चलाकर वार्डों में बिजली की सप्लाई दी गई। सीएमएस डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि बिजली जाने पर तुरंत जनरेटर चलाया जा रहा है। मरीजों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।...