बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता बारिश के कारण 33 केवी लाइन धड़ाम हो गई। इससे जिला पुरुष और महिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। किसी तरह आपूर्ति तो चालू की गई। लेकिन सीटी स्कैन समेत कई मशीनें बंद रहीं। जिला पुरुष और महिला अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अलग से 33 केवी लाइन डाली गई है। दो भारी भरकम ट्रासंफार्मर भी लगे हैं। रविवार दोपहर बारिश के कारण जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। किसी तरह जनरेटर से चलाकर वार्डों में रोशनी की गई। बिजली बिभाग ने 11 केवी लाइन से जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की अपूर्ति चालू की। वहीं, सोमवार को बिजली न होने से सीटी स्कैन मशीन बंद रही। इससे दूरदराज से आए मरीजों को लौटना पड़ा। सीएमएस डॉक्टर किशुन कुमार का कहना है कि केबिल में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बंद है। बिजली विभाग नया केबल मंगवाकर लगाएगा, तभी आपूर...