रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एक डाक्टर को बाहर की दवाएं लिखते हुए पकड़ लिया। संबंधित डाक्टर के खिलाफ मरीजों ने बाहर से महंगी दवा लिखे जाने की शिकायत सीएमएस के पास आकर की थी। जिसके बाद सीएमएस ने मौके पर जाकर पकड़ा। सीएमएस का कहना है कि डाक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। जिला अस्पताल में काफी समय से बाहर से महंगी दवा लिखने का धंधा चल रहा है। यहां के चिकित्सक मरीजों को बाहर से लंबी चौड़ी पर्ची में बाहर की महंगी दवाएं लिखकर देते हैं। ये दवाएं अस्पताल के आसपास मेडिकल स्टोर पर मिल जाती हैं। इन मेडिकल स्टोर के स्वामियों ने संबंधित डाक्टर से कमीशन तय कर सेटिंग कर रखी है। पूर्व में इसकी शिकायत यहां सीएमएस रह चुके डा. डीके वर्मा के पास पहुंची थी तो उन्होंने एक डाक्टर को सख...