मुजफ्फर नगर, मई 21 -- जिला असपताल में शाहपुर से पहुंचे युवक की दादागिरी के बाद कर्मचारियों और बाहरी युवकों के बीच झड़प हो गई। कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस चौकी में भिजवा दिया। हालांकि बाद में सीएमएस के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी को अस्पताल से बाहर भेज दिया। जाते-जाते भी युवक कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाता रहा। जिला अस्पताल में शाहपुर से एक युवक दो अन्य युवक के साथ पहुंचा था। युवक खुद को एक चिकित्सक बताते हुए रिकार्ड रूप से कुछ वर्ष पहले अस्पताल में भर्ती हुए मरीज को डाटा निकलवाने के लिए पहुंचा था। इस बीच रिकार्ड रूप कर्मचारियों और युवक की आपस में बहस हो गई। अस्पताल कर्मचारियों का आरोप है बाहरी युवक ने रिकार्ड निकलवाने के लिए पहले खुद को चिकित्सक बताया और बाद में खुद को भाकियू तोमर का पदाधिकार...