महाराजगंज, जून 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है। मरीज को अस्पताल परिसर से ओपीडी या पैथॉलोजी में ले जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी गेट के पास ह्वील चेयर व स्ट्रेचर सेंटर बनाएगा। सेंटर पर तीमारदार आईडी जमा कर ह्वील चेयर और स्ट्रेचर ले सकेंगे। जांच कराकर स्ट्रेचर या ह्वील चेयर सेंटर पर जमा करना होगा। सेंटर पर जमा करने के बाद ही तीमारदार आईडी ले सकेंगे। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें तमाम मरीज चलने में असमर्थ होते हैं। बीमारी से गंभीर इन मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के साथ ही पैथॉलोजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जांच या ऑपरेशन में जाने के लिए ह्वील चेयर या स्ट्रेचर की जरूरत हो...