संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। उल्टी दस्त के साथ-साथ पीलिया के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। भूगर्भ जल प्रदूषित होने की वजह से जॉन्डिस की बीमारी तेजी से फैल रही है। जिला अस्पताल के फिजीशियन का कहना है कि प्रतिदिन 3 से 4 मरीज पीलिया से पीड़ित आ रहे हैं। गर्मी बढ़ने की साथ ही जमीन के अंदर पानी का सतह नीचे होता जा रहा है। गांव में देसी नालों से कीचड़ युक्त पानी आ रहा है, पीलिया बढ़ाने का यही मुख्य कारण माना जा रहा है। गर्मी का मौसम होने की वजह से दूषित भोजन उल्टी दस्त के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अलावा लीवर के इंफेक्शन के भी फैलने की आशंका रहती है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सोहन गुप्ता ने बताया कि लोग स्वच्छ और साफ पा...