नैनीताल, मार्च 11 -- नैनीताल, संवाददाता। मौसम परिवर्तन के चलते वायरल फीवर और सर्दी जुखाम के मरीजों के साथ ही बीडी पांडे जिला अस्पताल में त्वचा संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में त्वचा से संबंधित बीमारियों के चलते 70 से 90 मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आरुषि गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में बदलते मौसम के कारण त्वचा से संबंधित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। रोज 70 से 90 मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकतर मरीज चिलब्लेन्स, हर्पीज, एलर्जी और सन बर्न की समस्या वाले हैं। उन्होंने अधिक मात्रा में पानी पीने, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है। डॉ. आरुषि ने बताया कि होली में अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। होली खेलने...