महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठंड के साथ ही सीने में दर्द के मरीजों में इजाफा हो गया है। हालत ये हो गई है कि फिजिशियन और चेस्ट रोग ओपीडी में आधे से अधिक सीने में दर्द के पीड़ित पहुंच रहे हैं। ईसीजी कक्ष में जांच कराने के लिए पीड़ितों को नंबर लगाना पड़ रहा है। 20 की जगह हर दिन करीब 50 पीड़ितों का ईसीजी जांच हो रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन कक्ष 11 में डॉ. बीपी सिंह के पास करीब 70 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 35 प्लस आयुवर्ग के 20 पीड़ित शामिल रहे। इन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर ने दर्द से परेशान 11 लोगों को ईसीजी जांच कराने की सलाह दी। फिजिशियन कक्ष संख्या दो में डॉ. पीके सिंह से परामर्श लेने के लिए 75 मरीज पहुंचे थे। इनमें 35 युवा और बुजुर्ग को सीने में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर ने 12 पीड़ितों को ई...