संभल, अप्रैल 27 -- जनपद में तापमान बढ़ने से लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगभग 1300 तक पहुंच गई। जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक थी। चिकित्सकों के अनुसार दिन में तेज गर्मी व रात में मौसम ठंडा होने की वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जबकि जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा हीट वेब को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। दिन में गर्मी व रात में मौसम ठंडा होने की वजह से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। ऐसे मौसम में लोग बीमार अधिक हो रहे हैं। जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गर्मी की वजह से जिला अस्पताल में ज्यादा संख्या बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित लोगों की रही। चिलचिलाती धूप और उमस क...