बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों आंखों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सर्दी के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में आंखों में जलन, खुजली, सूखापन, लालपन और एलर्जी की शिकायतें अधिक देखी जा रही हैं। ओपीडी में रोजाना 60 से 70 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें मोतियाबिंद के मरीज भी शामिल हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के ओपीडी के नेत्र रोग विभाग में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में नमी के साथ हवा में मौजूद बारीक धूल के कण लंबे समय तक तैरते रहते हैं। इससे आंखों पर सीधा असर पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। कई मरीज लगातार जलन, पानी आना और आंखों में चुभन की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि इन दिनों प्रदूषण से बचाव के लिए बाह...