बरेली, सितम्बर 30 -- जिला अस्पताल में नि:शुल्क लगाया जाता है 270 से अधिक बच्चों को फैक्टर-8 अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी पर चस्पा किया नोटिस, नहीं है फैक्टर-8 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हीमोफिलिया मरीजों को लगाया जाने वाला फैक्टर-8 जिला अस्पताल में खत्म हो गया है। तीन दिन से फैक्टर-8 नहीं है और मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने फैक्टर-8 के लिए कारपोरेशन को मांग भेज दी है। इस बीच गंभीर मरीजों को फैक्टर-8 के लिए लखनऊ रेफर किया जा रहा है। जिले में मंडल भर के हीमोफिलिया मरीजों का पंजीकरण होता है। जिला अस्पताल में उनको नि:शुल्क फैक्टर लगाया जाता है। जिले में 270 से अधिक हीमोफिलिया मरीज हैं जिनको फैक्टर-8 लगाया जाता है। तीन दिन पहले फैक्टर-8 खत्म हो गया। कई मरीज फैक्टर-8 लगवाने आए तो उनको लखनऊ रेफर किया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की तरफ ...