नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल, संवाददाता। बीडी पांडे जिला अस्पताल के खराब ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कर लिया गया है। ऐसे में अब अस्पताल के बेडों में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें सीधे प्लांट से ही ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। जिससे अस्पताल के सभी बेडों को सीधा जोड़ा गया था। बीते एक साल से भी अधिक समय से खराबी के चलते प्लांट ठप पड़ा हुआ था। मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी। अब इस प्लांट का कार्य कराकर इसे ठीक कर दिया गया है और मरीजों को फिर से इसका लाभ मिल रहा है। पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया, कि महानिदेशालय स्तर में कई बार पत्राचार किया गया था। जिसके बाद वहां से ऑक्सीजन प्लांट को जल्द ठ...