उन्नाव, जनवरी 9 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में एक बार फिर मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों में रोशनी लौटाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीते दस दिनों से ठप पड़ी आंखों की सर्जरी अब फिर शुरू हो गई है। अस्पताल में ऑपरेशन के लिए जरूरी लेंस और अन्य सामग्री की आपूर्ति हो चुकी है। प्रभारी एसीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि लेंस समेत अन्य उपकरणों के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। जिसके बाद ऑपरेशन के लिए जरूरी सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। इससे मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन दोबारा शुरू हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...