अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में साप्ताहिक अवकाश के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ी। काफी संख्या में लोग अस्पताल में इलाज को पहुंचे, लेकिन फिजिशियन के नहीं होने से सर्दी जुकाम समेत अन्य बिमारियों के मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। जिला अस्पताल में एक ही जनरल फिजिशियन की तैनाती है। इन दिनों फिजिशियन किन्हीं कारणवश अवकाश पर गए हुए हैं। इससे मरीजों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद काफी संख्या में मरीज अस्पताल में इलाज को पहुंचे। सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...