रामपुर, जनवरी 29 -- रामपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल में स्थापित फिजियोथेरेपी सेंटर का लोगों को फायदा मिलने लगा है। हड्डी टूटने या सर्वाइकल आदि बीमारियों से ग्रस्त गरीब रोगियों को फिजियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है। इसके चलते उन्हें मोटी फीस देकर निजी फिजियोथेरेपिस्ट केंद्रों पर जाना पड़ता था। अब यही रोगी एक रुपये की पर्ची पर जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी का लाभ उठा रहे हैं। यहां हर रोज 20-25 मरीज पहुंच रहे हैं। फिजियोथेरेपिस्ट शुभ सक्सेना ने बताया कि यह तकनीक हड्डी, जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द के साथ ही लकवा के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इससे शरीर के अंग क्रियाशील होकर बेहतर ढंग में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में फिजियोथेरेपी के साथ ही लोगों को मांसपेशियों के विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी सिखाए जाते हैं। फिजियोथेरेपी सेंटर में गर्...