सहारनपुर, सितम्बर 24 -- एसबीडी जिला चिकित्सालय में फर्जी एक्स-रे रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है। ने के बाद चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। देवबंद क्षेत्र के बन्हेडा खास निवासी एक युवक ने जिला अस्पताल में फर्जी फ्रैक्चर रिपोर्ट तैयार कराए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक्स-रे टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में भन्हेडा खास निवासी व्यक्ति ने बताया कि 19 सितंबर को उसकी पत्नी पर गांव के ही कुछ लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद वह वर्तमान में पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षीगण ने खुद को बचाने के लिए एक महिला के नाम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद से...