अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इमरजेंसी वार्ड के बाहर वाहन खड़ा करने से मना करने पर वहां तैनात भूतपूर्व सैनिकों के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हालात को शांत कराया। भूतपूर्व सैनिकों ने इस मामले में थाना बन्नादेवी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात भूतपूर्व सैनिक नेत्रपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, फिरोज खान, सुरेश भारद्वाज और रामपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी। देर रात इमरजेंसी वार्ड के बाहर कुछ लोगों ने वाहन खड़ा कर दिया। नियमों के तहत वहां वाहन खड़ा करना मना है, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और वाहन हटाने क...