बरेली, मई 15 -- बरेली। जिला अस्पताल में गुरुवार को पार्किंग को लेकर हंगामा हो गया। नो पार्किंग जोन में एक अधिवक्ता ने अपनी बाइक खड़ी कर दी। वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बाइक हटाने को कहा। इस पर अधिवक्ता और सिक्योरिटी गार्ड में विवाद हो गया। दोनों में जमकर नोंकझोंक होने लगी। इसी बीच जानकारी मिलने पर कई और सिक्योरिटी गार्ड भी वहां आ गए। हंगामा बढ़ने की सूचना पर जिला अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लोग भी जुट गए। बाद में अधिवक्ता ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक हटाई और घटना पर खेत जताया। तब जाकर विवाद शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...