शामली, दिसम्बर 3 -- जिला अस्पताल में पांच दिन पहले शनिवार को अचानक बंद हो गई थी जों बुधवार सुबह ठीक होने से मरीजों को राहत मिली। जिसके चलते एक्सरे शूरू होने के बाद पूरे दिन में 150 से अधिक मरीजो के एक्सरे किए गए। जिसके बाद मरीजों का चिकित्सकों ने रोग जांच कर इलाज किया। जिला अस्पताल में बीते शनिवार करीब 12 बजें अचानक एक्सरे मशीन खराब हो गई थी। जिस कारण जिला अस्पताल में पहुचने वाले गम्भीर मरीजों के एक्सरें नही हो पा रहें थे। जिससे मरीजों व तीमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। मरीजों की सुविधा को देखते हुए सीएमएस डा. किशोर आहुजा ने कम्पनी के इंजीनियर को मशीन खराब होने की सूचना दी, सूचना पर इंजीनियर ने मशीन का टयूब हैड खराब बताया जिसको इंजीनियर मुकेश द्वारा सोमवार को बदल दिया गया। लेकिन मशीन फिर भी शुरू नही हो पाई इंजीनियर न...